श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण नगर सभा (रजि.) इंदौर
प्रधान कार्यालय : 54, अनुदेशक नगर, आई.टी.आई. कम्पाउण्ड,
इन्दौर – 452010, फोन : 0731-2571368, मोबाइल : 9229289157
संयोजक : सम्मेलन
सत्यनारायण शर्मा
94250-54850
सम्पादक : सुप्रयास
नन्दकुमार तिवारी
98260-13422
उपाध्यक्ष
भानु प्रकाश शर्मा
94066-67070
कोषाध्यक्ष
दिनेश दुबे
95897-33127
संयुक्त मंत्री
मधुसुदन तिवारी
93000-97040
सह मंत्री
डॉ. एस.डी. गौतम
94240-90918
समाज के सम्मानीय पदाधिकारी एवं गणमान्य स्वजातीय बन्धु, सादर नमस्कार
विषय: अभिभावक सम्मेलन, रविवार दिनांक 24 दिसम्बर 2017 हेतु विवाह योग्य युवक/युवतियों के अभिभावकों तथा विधुर, विधवा, दिव्यांग, अधिक आयु वाले, तलाकशुदा प्रत्याशियों द्वारा प्रविष्टि फार्म भरकर भिजवाने तथा परिचय पुस्तिका में विज्ञापन देने हेतु अनुरोध
श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण नगर सभा, इन्दौर द्वारा समाज के विवाह योग्य युवक एवं युवतियों के अभिभावकों का विशाल अभिभावक सम्मेलन प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी रविवार दिनांक 24 दिसम्बर 2017 को प्रातः 8.00 बजे से गांधी हॉल, महात्मा गांधी मार्ग (रेल्वे स्टेशन के पास), इन्दौर पर भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। चूंकि समाज सेवा के क्षेत्र में आपकी सराहनीय भूमिका रही है तथा आपका पिछले अभिभावक सम्मेलनों को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, अतः हम पुनः दिनांक 24 दिसम्बर 2017 को होने वाले अभिभावक सम्मेलन में आपके शहर/ग्राम के परिजनों व अन्य स्वजातीय बन्धुओं के विवाह योग्य पुत्र/पुत्री की प्रविष्टि तथा परिचय पुस्तिका में विज्ञापन का सहयोग चाहते हैं।
सम्मेलन के प्रविष्टि पत्र के कुछ फार्म आपको इस पत्र के साथ भेजे जा रहे हैं। कृपया इन फार्मों की फोटो कॉपी कर उपयोग करने अथवा आपके सौजन्य से छपवा कर समाज के जरूरतमंद अभिभावकों तथा निकटतम ग्राम या शहर के समाज बन्धुओं को भिजवाने का कष्ट करें। कृपया इसे पूर्ण रूप से भरकर तथा अनिवार्य रूप से दो फोटो लगाकर सीधे प्रधान कार्यालय अथवा फार्म में दिए हुए पतों में से किसी भी पते पर डाक या कोरियर से अथवा प्रत्यक्ष रूप से दिनांक 5 दिसम्बर 2017 (भरा हुआ फार्म भेजने की अंतिम तारीख) तक अवश्य पहुंचा देवें। आप जितना जल्दी भेजेंगे उतना ही उत्तम होगा।
सुप्रयास का अनूठा प्रयास अब प्रविष्ठियाँ ऑनलाइन भी भेजी जा सकती हैं।
विश्व के किसी भी कोने में बैठकर हमारी वेबसाईट www.gurjargaudindore.com द्वारा प्रविष्ठी फार्म डाउनलोड करके ई-मेल या कोरियर से भी फार्म भेज सकते हैं अथवा इसी वेबसाईट पर फार्म ऑनलाइन भी भर सकते हैं।
इस अवसर पर परिचय-पुस्तिका सुप्रयास 2017 प्रकाशित की जा रही है। सुप्रयास 2017 में पृथक से विधुर, विधवा, दिव्यांग, अधिक आयु वाले एवं तलाकशुदा प्रत्याशियों की जानकारी विशेष परिशिष्ट के रूप में प्रकाशित की जावेगी। अतः प्रविष्टि फार्म के कालम में तथा अलग से विस्तृत जानकारी अवश्य प्रेषित करें।
सुप्रयास 2017 में आपके स्वयं के, आपकी संस्था के (आपकी नगर सभा के) पदाधिकारियों के फोटो भी शुभकामना संदेश के रूप में सशुल्क (निर्धारित संख्या) प्रकाशित करेंगे। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आपके अथवा आपके यहाँ के पदाधिकारियों के फोटो, नाम, पद व पदों एवं विज्ञापन की राशि सहित दिनांक 5 दिसम्बर 17 तक भिजवाने का कष्ट करें। विज्ञापन की दरें पृष्ठ दो पर दी गई है । विज्ञापन की राशि, प्रकाशनार्थ मेटर व फोटो के साथ ही डिमांड ड्राफ्ट या मल्टीसिटी चेक श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण नगर सभा इन्दौर के नाम से या नगद भेजने की कृपा करें।
बैंक डिटेल (1) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पी.व्हाय. रोड़, इंदौर अकाउण्ट नं. 53005456635 आई.एफ.एस.सी. कोड नं. एस.बी.आई.एन.सी.नं.बी.के.डी.एन. 0810141 में ई-बैंकि के माध्यम से सीधे सभा के खाते में राशि जमा करवा सकते हैं।
उपरोक्तानुसार समाज हित में आपके द्वारा दिया गया सहयोग स्मरणीय रहेगा । इस संदर्भ में आपके द्वारा की गई कार्यवाही से हमें अवगत करने का कष्ट करें । अग्रिम धन्यवाद सहित।